मुंगेली, मई 2022// जिले के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा में आज से 15 जून तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पहुंचकर आज से प्रारंभ समर कैम्प का जायजा लिया और उन्होंने समर कैम्प में शामिल होने वाले विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों को अपना मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि समर कैम्प से बच्चों का प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। समर कैम्प में प्रशिक्षणार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्हें सीखने का पूरा अवसर मिले। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के लिए साउण्ड सिस्टम और जनरेटर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने समर कैम्प में विद्यार्थियों को स्पोकन इंग्लिश, ड्राइंग-पेंटिंग, ताइक्वांडों, पाककला, फनी क्राफ्ट मेकिंग, क्ले पाटरी मेकिंग, वेस्टर्न डांस, योगा एवं बाॅस्केटबाल, बैडमिंटन के अलावा हारमोनियम, गिटार वादन आदि का भी प्रशिक्षण देने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, डीएमसी श्री वाचस्पति सिंह, शाला के प्राचार्य श्री आई. पी. यादव सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी और प्रशिक्षक उपस्थित थे।
