छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह जिले के आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हेतु आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं, मानव संसाधन, अधोसंरचना विकास, मेडिकल उपकरण, पेयजल, बिजली, ओपीडी संख्या, दवाई एवं कीट की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और आगामी बैठक में आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी की संख्या मे प्रगति और प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में संचालित चिरायु योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली और आंगनबाड़ी केंद्रों का विजिट कर बच्चों का स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ और बीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की दवा पर्ची में जेनेरिक दवा ही लिखा जाए। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली और बड़े ग्रामों में कोविड वैक्सीनेशन हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मधुलिका सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद माझी, डीपीएम श्री उत्कर्ष तिवारी सहित ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *