अम्बिकापुर 23 मई 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश का अमल करते हुए अब जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सम्बन्धित तहसील अंतर्गत ग्रामों में ग्रामसभा का आयोजन कर पिता व पुत्र के उपनाम में अंतर के कारण जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या को दूर कर सभी पात्र बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जारी करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विगत दिनों जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान यह बात सामने आई थी कि कई बच्चों के पिता का जाति प्रमाण पत्र तो बना है लेकिन पिता व पुत्र के सरनेम (उपनाम) में मामूली अंतर होने के कारण बच्चों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। ऐसे बच्चां के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए थे।