छत्तीसगढ़

एनीकट, व्यपवर्तन एवं जलाशय योजना के लिए भूमि अधिग्रहण के तहत 19 हितग्राहियों को 58.27 लाख से अधिक का मुआवजा वितरित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 मई 2022/ जिले में तीन सिंचाई योजनाओं मसूरीखार एनीकट, दर्री व्यपवर्तन और सोनकछार जलाशय योजना के लिए भूमि अधिग्रहण के तहत 19 हितग्राहियों को 58 लाख 27 हजार से अधिक का मुआवजा वितरित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में सिंचाई रकबा बढ़ाने के लिए विभिन्न जलाशयों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए भू-अर्जन और मुआवजा वितरण की कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में ग्राम गौरखेड़ा मंे सोनकछार जलाशय योजना के लिए भू-अर्जन के तहत मायावती को 5 लाख 13 हजार रूपए और कुनिया को 3 लाख 32 हजार रूपए का मुआवजा दिया गया है। ग्राम खंता में मसूरीखार एनीकट योजना के तहत भू-अर्जन के लिए अमरसिंह को 1 लाख 29 हजार, सुन्दरलाल को 77 हजार रूपए और रमेशसिंह को 5 लाख 29 हजार मुआवजा दिया गया है। इसी तरह ग्राम बरवासन में दर्री व्यपवर्तन योजना के लिए भू-अर्जन के तहत कल्याण सिंह को 2 लाख 51 हजार, गणेश सिंह को 2 लाख 8 हजार, देवशरण को 4 लाख 52 हजार, रूखमणी उदय को 1 लाख 39 हजार, बुद्धु सिंह को 2 लाख 69 हजार, ध्यानवती को 51 हजार रूपए, मोतीसिंह बेदसिह, सुन्दर बाई को 1 लाख 5 हजार, मोटेसिंह को 2 लाख 97 हजार, शिवमंगल सिंह, देवसिंह, रामकुंवर को 2 लाख 88 हजार रूपए, सुशीला, मनीसा, सुभद्रा को 6 लाख 34 हजार रूपए, होरीलाल को 2 लाख 60 हजार रूपए, चतुरसिंह को 2 लाख 17 हजार रूपए, बेलपति को 2 लाख 88 हजार रूपए और दलवीर को 7 लाख 80 हजार रूपए का मुआवजा वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *