छत्तीसगढ़

संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा नोडल अधिकारी नियुक्त

महासमुंद , मई 2022/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पी.ई.टी. तथा पीपीएचटी 2022 रविवार 22 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पाली में पी.ई.टी. प्रवेश परीक्षा प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा दोपहर 02ः00 बजे से शाम 05ः15 बजे तक जिला मुख्यालय में आयोजित होगी। जिसमें पी.ई.टी. में 401 तथा पीपीएचटी में 865 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इसी तरह रविवार 29 मई 2022 को पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक जिले में आयोजित होगी। इस परीक्षा में जिले के 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने इन परीक्षाओं के सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा को सम्पूर्ण परीक्षा अवधि के लिए संपूर्ण परीक्षा कार्य सम्पादन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *