छत्तीसगढ़

कोरकू जनजाति के सदस्य अपनी जानकारी देने आदिम जाति कार्यालय में करें संपर्क

अम्बिकापुर , मई 2022/ आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर के उपायुक्त ने बताया है कि आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा कोरकू जनजाति के फोटाहैण्ड बुक तैयार किया जा रहा है जिसमें संभाग में निवासरत कोरकू जनजाति के सदस्य अपनी जानकारी आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि संभाग के कोरकू जनजाति के सदस्य अपनी जानकारी उपायुक्त आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर श्री डीपी नागेश मोबाइल नंबर 8120894558 एवं अनुसंधान सहायक श्री जीएल बलेन्दर मोबाइल नंबर 9669036778 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *