छत्तीसगढ़

कलेक्टर और एसपी ने किया ग्राम लंघवाटोला में स्थित प्राथमिक शाला भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह विगत दिनों लोरमी विकासखण्ड के ग्राम लंघवाटोला पहुंचकर जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) से निर्मित शासकीय प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां इन केन्द्रों में व्यवस्था देखी और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी केेन्द्र में हितग्राहियों को नियमित पोषण आहार का वितरण आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पूर्व में निर्मित प्राथमिक शाला भवन के कुछ जीर्ण शीर्ण भाग को डिस्मेंटल कर आंगनबाड़ी केन्द्र को शिफ्ट और शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने ग्रामीणों से राशन, पेंशन, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओें के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने ग्रामीणों से आर्थिक उत्थान के लिए शराब, जुआ-सट्टा सहित अन्य अवैध गतिविधियों से दूर रहने की समझाईश दी और अवैध रूप से संचालित गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की भी बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती मेनका प्रधान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *