छत्तीसगढ़

सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय राजनांदगांव में कक्षा पहली के प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण

राजनांदगांव , मई 2022। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय राजनांदगांव में कक्षा पहली के प्रवेश की कार्रवाई की गई। जिसमें 1 हजार 83 आवेदन प्राप्त हुए। 567 आवेदन निरस्त हुए तथा स्कुटनी के पश्चात 516 बच्चों को लाटरी के माध्यम से कुल 50 का चयन किया गया, जिन्हें नि:शुल्क शिक्षा का लाभ दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार राज्य स्तर से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय हेतु निर्धारित कुल 50 सीटों पर कक्षा पहली में प्रवेश के लिए बालक-बालिका की आयु सीमा साढ़े 5 वर्ष से साढ़े 6 वर्ष निर्धारित है। प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षा के अधिकार के 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिए गए नियम लागू नहीं होते। बल्कि प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा पहली से बारहवीं तक शत-प्रतिशत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण का लाभ दिए जाने के लिए शत प्रतिशत सीटों पर नियमानुसार प्रवेश दिया जा रहा है। जिसमें 50 प्रतिशत सीटे बालिकाओं के लिए आरक्षित है। 25 प्रतिशत बीपीएल के लिए तथा 25 प्रतिशत सीट खुला प्रवेश आरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *