रायगढ़, मई 2022/ विकासखण्ड पुसौर के ग्राम-कांदागढ़ एवं पचेड़ा में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक सहकारी सोसायटियां, महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सोसायटी सात दिवस तक कार्यालयीन समयावधि में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)रायगढ़ में आवेदन जमा कर सकते है।
उचित मूल्य की दुकानों को दुकान-सह-गोदाम के रूप में पर्याप्त स्थान रखना होगा। जहां मासिक आबंटन हेतु आवश्यक वस्तुओं का अग्रिम भण्डारण किया जा सके। दुकान के सामने महिला एवं पुरूष खरीददारों की अलग-अलग कतार बनाने के लिए पर्याप्त जगह रखना होगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।