गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 13 मई 2022 / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनपद पंचायत गौरेला के माध्यमिक शाला देवरगांव, प्राथमिक शाला सधवानी और ठाड़पथरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने माध्यमिक शाला देवरगांव में बच्चों के लिए व्यवस्थित रूप से शौचालय बनाए जाने तथा कार्यालयीन स्टॉफ के शौचालयों में नियमित साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्कूल कैंपस को विकसित करने और बच्चों के लिए कबड्डी, बॉलीबाल तथा अन्य खेलोें के मैदान तैयार करने के लिए योजना बनाकर प्रस्तुत करने कहा। उन्होने शासकीय प्राथमिक शाला सधवानी में बच्चों के पढ़ने के लिए इजीएल सेंटर (पुस्कालय कक्ष) को रंगाई पोताई तथा अन्य तरीकों से आकर्षक बनाए जाने कहा जिससे बच्चों को पढ़ने के लिए सकारात्मक वातावरण मिल सके। इसके साथ ही उन्होने जिले में इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने तथा पर्यटकों को प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराने के लिए मिट्टी के घरों का निर्माण कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्य पालन अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गौरेला तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, सरपंच सचिव आदि उपस्थित थे।