अम्बिकापुर 11 मई 2022/ मुख्यमंत्री ने बुधवार को अम्बिकापुर विश्राम भवन में मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत दो नवविवाहित जोड़ों को विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र प्रदान किया। उन्होंने अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के निवासी श्री अहनन तिर्की व श्रीमती सजू तिर्की तथा श्री अभिषेक जायसवाल व श्रीमती सपना जायसवाल को प्रमाण-पत्र दिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मितान योजना से नागरिकों को घर बैठे नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस योजना के तहत नागरिकों को मूल निवास प्रमात्र-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज की नकल, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि-रिकार्ड आदि की प्रति), मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, जन्म प्रमाण-पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण-पत्र सुधार, विवाह प्रमाण-पत्र सुधार आदि नागरिक सेवाएं घर बैठे मिल रही हैं।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक डॉ प्रीतम राम, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक सहित अधिकारीगण व आम नागरिक उपस्थित थे।
