छत्तीसगढ़

जनचौपाल में मिले 57 आवेदन, दिव्यांगो को बांटे गए व्हीलचेयर सहित अन्य सहायक उपकरण

बलौदाबाजार,10 मई 2022/कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर सँयुक्त जिला कार्यालय समेत जिले के अन्य सभी निर्धारित कार्यालयों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में आज कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 40 को टोकन जारी कर समय सीमा के तहत दर्ज किए है। एवं 17 आवेदन सामान्य आवदेन प्राप्त हुए जिसका निराकरण करनें के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए है। आज आवेदकों में भाटापारा तहसील के अंतर्गत ग्राम धोराभाटा के किसान खरीफ फसल 2021-22 में  प्रधानमंत्री फसल बीमा सुरक्षा योजना के तहत मुआवजा हेतु आवदेक किया। जिस पर कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को तत्काल कंपनी से मुआवजा देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। उसी तरह ग्राम मरदा निवासी बिसाहिन बाई साहू ने गोबर बेचने राशि प्राप्त नही होने आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर जिस पर कलेक्टर ने सम्बंधित जनपद पंचायत सीईओ को तलब कर भुगतान करने के निर्देश दिए है। इसी तरह उप तहसील निपनिया से निवृत्त चैंनमेन गैंदराम बघेल ने भविष्य निधि का पैसा नही मिलने की शिकायत कि जिस पर कलेक्टर ने प्रकरण दर्ज करतें हुए जाँच के निर्देश दिए है। इसी तरह ग्राम खम्हरिया बलौदाबाजार निवासी नाथू राम जोशी ने अपने बच्ची के तालाब में डूबकर मृत्यु होने पर आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। गौरतलब है कि नयी व्यवस्था के तहत जनचौपाल का आयोजन तहसील, जनपद एवं नगरीय निकायों कार्यालयों में भी जनचौपाल का अयोजन किया जा रहा है। जन चौपाल के विकेन्द्रीकरण से लोगों को जिला मुख्यालय तक आने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। जिससे समय एवं धन दोनों की बचत हो रही है।*कलेक्टर ने 1-1 हितग्राहियों को व्हील चेयर,बैशाखी एवं श्रवण यंत्र का किया वितरण*कलेक्टर डोमन सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा जनचौपाल में मिले आवेदन अनुसार एक एकव्हील चेयर,बैशाखी एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। बलौदाबाजार विकासखंड अंर्तगत ग्राम बिटकुली निवासी आरती देवांगन को व्हीलचेयर, जेठू राम पटेल को बैशाखी एवं बलौदाबाजार नगर निवासी माखन साहू को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।सामग्री मिलने पर सभी दिव्यांग हितग्राहियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने हितग्राहियों सहित उनके परिवारजनों से बातचीत कर उनका जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की एवं उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *