छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा,दिनांक 07 मई 2022

प्रतापपुर

 प्रतापपुर में पत्रकार भवन के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति।

 गिरजापुर में सिंचाई बांध का वेस्टवियर का होगा निर्माण।

 श्रीमती दिव्या कुशवाहा को जीवनयापन के लिए 4 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा।

कुदरगढ़

 कुदरगढ़ में मां बागेश्वरी देवी के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनेगा रोप-वे।

 कुदरगढ़ में विश्राम गृह की घोषणा।

 कुदरगढ़ में उपस्वास्थ्य केंद्र और पुलिस चौकी भवन की घोषणा।

 रगदा (कुसमुसी) गोबरी नाला में पुल निर्माण की घोषणा।

 कुदरगढ़ के गड़ईपारा के निवासियों को ग्राम पंचायत घुईडीह के राशन दुकान से जोड़ने की घोषणा।

बिहारपुर

 जून तक बिहारपुर रोड गुणवत्ता पूर्ण बनेगा।

 बच्चियों की मांग पर बिहारपुर में सर्वसुविधायुक्त मलखम्ब एकेडमी बनाने की घोषणा।

 बिहारपुर में आदिवासी बालिका छात्रावास बनेगा।

 बिहारपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलेगा।

 बिहारपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा।

 बिहारपुर के 24 गांवों के क्लस्टर में नल जल योजना के लिए 24 करोड़ रूपए की मंजूरी।

 बिहारपुर में बिजली विभाग के परीक्षण उपरांत विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना होगी।

 रकसगंडा को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित।

 बिहारपुर मुख्य सड़क मार्ग का किया जाएगा निर्माण।

 बिहारपुर में गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं की मांग पर कन्या छात्रावास की घोषणा।

 बिहारपुर में आईटीआई की घोषणा।

 बिहारपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और एटीएम खोलने की घोषणा।

 खारपाथर हाईस्कूल का होगा हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।

 शिवनंदनपुर (विश्रामपुर) में आईटीआई की घोषणा।

 बिहारपुर में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल की घोषणा।

लटोरी

 भैयाथान के ग्राम बतरा में स्वामी आत्मनन्द स्कूल की घोषणा।

 भैयाथान में आरईएस का अनुविभागीय कार्यालय की घोषणा।

 लटोरी के हायर सेकेंडरी स्कूल में एग्रीकल्चर संकाय शुरू होगा।

 लटोरी में लो वोल्टेज के निराकरण के लिए 33/11 केवी का विद्युत सब स्टेशन की घोषणा।

भटगांव

 भटगांव उपतहसील से पूर्ण तहसील की घोषणा।

 ग्राम पंचायत सिलफिलि में कोल्ड स्टोरेज बनेगा।

 बरपारा में विश्वकर्मा समाज के मंगल भवन के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा।

 ग्राम चंदरमेहड़ा निवासी यश पांडे पिता श्री योगेश पांडे को हृदय रोग के इलाज के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *