गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मई 2022/ बिलासपुर कमिश्नर डां. संजय अलंग द्वारा आज जनपद पंचायत मरवाही के सभाकक्ष में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने जिले के राजस्व न्यायालयों दर्ज कुल प्रकरण, निराकृत प्रकरण तथा लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और गांवों में कैंप लगाकर लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होने राजस्व अधिकारियों को किसानों के हित में किसान फ्रेंडली होकर कार्य करने कहा।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं सुगम करते हुए उनकी समस्याओं को दूर करना राजस्व अधिकारियों का मुख्य कार्य होना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों को जिन गांवों में राजस्व के लंबित प्रकरण ज्यादा हो वहां प्राथमिकता के आधार पर दौरा करते हुए जल्द से जल्द प्रकरणों का निराकरण किए जाने कहा तथा तहसीलदारों को विभिन्न हल्कों में दौरे के दौरान मौके पर ही प्रकरणों का निराकरण कराए जाने कहा। बैठक में अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण (खाता विभाजन), सीमांकन, व्यपवर्तन, वसूली पत्रक, भूमिहीन मजदूरों के न्याय योजना में पंजीकरण, पटवारी की उपलब्धता एवं कार्यो का संपादन, अभिलेख दुरुस्ती के लिए लंबित खसरों की संख्या, नक्शा बटांकन के लिए लंबित खसरों की संख्या आदि विषयों पर चर्चा की गई। कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की राजस्व संबंधी समस्या होने पर उन्हे राजस्व अभिलेखों की आवश्यकता होती है इसलिए उन्होने राजस्व अधिकारियों को सभी राजस्व रिकार्ड दुरुस्त रखने कहा। उन्होंने लंबित सभी प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए प्रकरणों को तेजी से निराकरण किए जाने कहा। बैठक में जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री बी. सी. एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही श्री देव सिंह उईके, अनुविभागीय अधिकारी पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।