जांजगीर चपा , मई 2022/ छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार आज अक्ती तिहार के अवसर पर विकासखंड अकलतरा के ग्राम तिलई गौठान में जिला स्तरीय माटी पूजन तिहार का आयोजन किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, कर्मकार मंडल की सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला सहित उपस्थिति अतिथियों ने छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार माटी पूजन किया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया। साथ ही उपस्थित लोगों को मिट्टी की सुरक्षा और संवर्धन के लिए फसल उगाने में जैविक पद्धति अपनाने की शपथ दिलाई। गौठान परिसर में महिला स्व सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया। इसी प्रकार विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। साथ ही गौठान में उत्पादित वर्मी कंपोस्ट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर माटी कला बोर्ड की सदस्य पुनीता प्रजापति, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, दिनेश शर्मा, रवि पांडे, चुन्नीलाल साहू, श्रीमती सुषमा जयसवाल, सुशांत सिंह सहित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।