मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह और जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें और यह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के कार्यों में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर प्रशासन देना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों का दायित्व है। इस हेतु राजस्व और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति सभी क्षेत्रों में दिखनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आम जनता को न्याय देने के लिए निष्पक्ष होकर कार्य करना होगा ताकि आम जनता की नजर में उनका सकारात्मक छवि बने और प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा हो। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की और राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक दिन करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पुलिस विभाग के साथ सप्ताह में दो दिन जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए और की गई कार्रवाई के संबंध में जिला कलेक्टोरेट कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि कल 03 मई को ईद-उल-फितर और परशुराम जयंती की जयंती मनाई जाएगी। इस हेतु उन्होंने आयोजित शांति समिति की बैठक के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत सहित सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपस्थित थे।
