छत्तीसगढ़

किसानों को केसीसी प्रदान करने स्प्रिंट अभियान 24 अप्रैल से 1 मई तक

सुकमा 22 अप्रैल 2022/ भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार सुकमा जिले में पीएम किसान हितग्राहियों तथा अन्य किसानों को केसीसी प्रदान करने के लिए स्प्रिंट अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जिला प्रशासन, कृषि विभाग एवं समवर्गीय विभाग और बैंको की संयुक्त भागीदारी रहेगी। अभियान अवधि में लैम्पस स्तर पर लैम्पस सुकमा, केरलापाल, गादीरास, कोर्रा, छिन्दगढ़ कांजीपानी, कोडरीपाल, नेतानार, तोंगपाल, पुसपाल, कुकानार, पुजारीपाल, सोनाकुकानार, कोन्टा, गोलापल्ली, भेज्जी, एर्राबोर, दोरनापाल, मुड़पल्ली, पोलमपल्ली, चिंतागुफा एवं जगरगुण्डा में शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर 24 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित की  हितग्राही एवं किसान जिनके पास केसीसी की सुविधा नहीं है, उन्हें बैंको के माध्यम से प्रदान की जाएगी। जिसमे सामान्य केसीसी के साथ ही कृषि, पशुपालन, डेयरी-पशुपालन एवं मत्स्य पालन सहित सभी प्रकार की केसीसी प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएमएफबीवाई, पीएमजेजेवाई, अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा।
कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने केसीसी की सुविधा से वंचित सभी किसानों को इस अभियान के तहत् सोसायटी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाने एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भी पंजीकरण करवाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *