छत्तीसगढ़

स्वस्थ्य जीवन जीने के लिये समय-समय पर कराये स्वास्थ्य जांच: सांसद ज्योत्सना महंत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 21 अप्रैल 2022/ आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेंड्रा में दिनांक 20 अप्रैल को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने द्वीप प्रजवलित कर किया। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा की स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिये बीमारी के पूर्व ही जांच कराना चाहिए। विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने कहा कि समय-समय पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेते हुए निशुल्क जांच कराएं और बीमारी होने पर पूर्ण उपचार कराएं। अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने कहा ताकि हम और हमारा समाज स्वस्थ जीवन जिएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सिंह पैकरा कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए स्वस्थ रहने हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा बबलू मराबी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश जालान, जिला पंचायत सदस्य हेम कुंवर, श्रीमती अरूणा जायसवाल और श्री ओमप्रकाश बंका ने भी लोगो को संबोधित किया।
स्वास्थ्य मेले में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और विधायक डॉ. ध्रुव ने मरीजों के सहायता के लिए सांसद मद से प्रदत्त एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर लोकार्पित किया। स्वास्थ्य मेले में सामान्य जांच एवं उपचार नेत्र जांच, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हड्डी रोग, मुख रोग, हृदय रोग, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड आदि सहित 585 लोगो को शिविर से लाभ दिया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू धृतलहरे, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री अरविन्द सोनी, राजेन्द्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, विकास कोशले, डॉ. दिलीप पैकरा, प्रशांत वरकरे सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *