छत्तीसगढ़

प्री लिटिगेशन केस प्रस्तुत करने के निर्देश

अम्बिकापुर 20 अप्रैल 2022/जिला सत्र न्यायाधीश श्री आर.बी.घोरे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री जनार्दन खरे द्वारा इंश्योरेंस कंपनी, बैंक बीएसएनएल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को न्याय सदन में उपस्थित होकर प्री लिटिगेशन के प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 14 मई 2022 को हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युको बैंक के श्री दिपेश मखीजा, बैंक ऑफ बड़ौदा के श्री सचिन भगत, श्री अमित गिरी व श्री अभिनेश सी.एस.पी.जी.सी.एल. श्री संजय कुमार, ग्रामीण बैंक के मुकुल कुमार इंडिया बैंक, एचडीएफसी बैंक के श्री उत्कर्ष मिश्रा, केनरा बैंक श्री प्रतीक पैकरा, आईडीबीआई बैंक के श्री लोकेश चौबे यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के श्री विभाष कुमार सहित कुलदीप कुजूर व सतीशचन्द्र उपस्थित थे। उनसे पक्षकारों के साथ राजीनामा के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *