बिलासपुर, अप्रैल 2022/जिले के बीपीएल श्रेणी के अनुसूचित जाति वर्ग के 20 हितग्राहियों को जो 8वीं उत्तीर्ण हो, उन्हें निःशुल्क वाहन प्रशिक्षण आईटीआई कोनी में दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन 20 अप्रैल 2022 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में किया जा सकता है।
प्रशिक्षण अवधि 180 घंटा का होगा। वाहन चालक प्रशिक्षण के साथ वाहन मैकेनिक का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। व्यावसायिक लायसेंस हेतु निर्धारित शासकीय शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। विद्यार्थियों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। आवदेक के पास गरीबी रेखा के नीचे शासन द्वारा जारी गरीबी रेखा की सूची वर्ष 2011 शामिल परिवार में होना चाहिए। अभ्यर्थी को छ.ग. का मूल निवासी, छ.ग. राज्य द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति वर्ग, न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण, आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य एवं बिलासपुर जिले का निवासी होना चाहिए।