अम्बिकापुर , अप्रैल 2022/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम के तहत जिला स्तरीय वन अधिकार समिति बनाई गई है। इस समिति की बैठक 13 अप्रैल 202 को पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित की गई है। बैठक के अध्यक्षता कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा करेंगे। इस बैठक में पहले हुई बैठक की कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही अधिनियम के संशोधित नियम के अंतर्गत दावों को स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों से निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
समाचार
बेहतर उपचार से न्यूमोनिया पीड़ित बच्चा हुआ स्वस्थ, डॉक्टरों की टीम को दिया धन्यवाद
अम्बिकापुर , अप्रैल 2022/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस.सिसोदिया के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। पहुंचविहीन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा डॉक्टर की टीम पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में कुनिया मैनपाट निवासी संतोष घिंचा के 8 वर्षीय पुत्र राजेश घिंचा को न्यूमोनिया हो गया। वह बीमारी के साथ कुपोषण का शिकार भी हो गया। उसे संगवारी क्लीनिक कुनिया के द्वारा सीएचसी नर्मदापुर मैनपाट में 29 मार्च को भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य केंद्र में डॉ प्रियंका तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में उसका बेहतर स्वास्थ्य उपचार तथा देखभाल किया गया। 8 अप्रैल तक चले ट्रीटमेंट से उसका स्वास्थ्य सामान्य हो गया। पूरी तरह से स्वस्थ होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर से छुट्टी दी गई।