बलौदाबाजार, 8 अप्रैल 2022/कलेक्टर डोमन सिंह एवं वनमंडलाधिकारी के.आर.बढ़ाई देर रात बारनवापारा अभ्यारण्य के जंगलों में वन्य प्राणी एवं वनों को आग से बचाने सुरक्षा के उपायों का जायजा लिया। उन्होंने बारनवापारा अभ्यारण्य के संवेदनशील क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से मिलकर वनों को आग से बचाने के लिए सहयोग करने की अपील की। साथ ही ग्रामवासियों को कहा कि जंगल में कहीं भी आग लगती है तो वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल अवगत कराएं एवं नैतिक दायित्व समझते हुए जंगल को आग बुझाने में मदद करें। इस दौरान डी के जंक्शन बैरियर एवं कोठारी नाका के कर्मचारियों से आगजनी एवं वन्य प्राणी के मौजूदगी संबंधित जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान रास्ते में चीतल, गौर के समूह का दीदार हुआ। गौरतलब है कि बारनवापारा के जंगलों में अभी तक किसी प्रकार की आगजनी की घटना नहीं हुई हैं। इस दौरान वनमंडलाधिकारी के.आर.बढ़ाई, तहसीलदार कसडोल सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
