छत्तीसगढ़

डेयरी फार्मिंग, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और ब्यूटी पार्लर पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण देगा आरसेटी

धमतरी, अप्रैल 2022/ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी द्वारा डेयरी फार्मिंग, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और ब्यूटी पार्लर पाठ्यक्रम में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था की निदेशक ने बताया कि डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट के प्रशिक्षण के दौरान गाय/भैंस की नस्ल पहचानने, देसी गायों की नस्ल का उन्नयन, डेयरी फार्मिंग की संभावनाएं, कृत्रिम गर्भाधान, बछड़ा पालन एवं प्रबंधन, विभिन्न बीमारियां एवं उनका नियंत्रण सहित जैविक खेती, गोबर और मूत्र का उपयोग, वर्मी कम्पोस्ट के तरीके, वर्मी पिट तैयार करना आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए आवेदन 12 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है, जिसमें 18 से 45 आयुवर्ग के आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह ब्यूटी पार्लर पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु आवेदन 18 अप्रैल तक आमंत्रित किए गए हैं, जिसके तहत फेशियल, थ्रेडिंग, आईब्रो शेपिंग, मैनिक्योर, पैडिक्योर, डिटेनिंग थर्मो हब फेशियल, पार्टी मेकअप और ड्रेसिंग, बॉडी मसाज, पॉलिशिंग आदि के संबंध में तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आवेदक कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट बिंल्डिंग के पास बडौदा स्वरोजगार संस्थान में आवश्यक दस्तावेजों के साथ सम्पर्क कर सकते हैं अथवा मोबाइल नंबर 8839542410 अथवा 9755917024 पर कॉल कर इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांक-26/26/सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *