कक्षा 09वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अपै्रल को
कोरबा , अप्रैल 2022/प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 09वीं मे प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अपै्रल 2022 को आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा सुबह 10ः30 बजे से 01ः00 बजे तक आयोजित की जावेगी। प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत पात्र-अपात्र आवेदनों की सूची जारी कर दी गयी है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि आवेदक आवेदनों के पात्र-अपात्र की जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा के सूचना पटल, संबंधित क्षेत्र के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और प्रयास आवासीय विद्यालय स्याहीमुडी से प्राप्त कर सकते है। साथ ही पात्र-अपात्र आवेदनों की जानकारी कोरबा जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन से भी प्राप्त कर सकते है।