अम्बिकापुर 6 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु गांवो में विद्युत जन समस्या समाधान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 अप्रैल 2022 को ग्राम पटकुरा, नवानगर, बेल खरिखा, पटोरा, मांजा, कमलेश्वरपुर, सानीबर्रा एवं गेरसा में जन समस्या समाधान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। आज लगाए जा रहे जन समाधान चौपाल 75 ग्रामों के लोगों की विद्युत समस्या को सुलझाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जन समस्या समाधान चौपाल वितरण केन्द्र लखनुपर बेलखरिखा के ग्राम बेलखरिखा, तुरना, पर्री, अमलभिट्ठी, सलका, पतराटोली, इरगंवा व मलगंवा के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार सीतापुर वितरण केन्द्र के अंतर्गत ग्राम गेरसा में लगाए जा रहे जन समस्या समाधान में ग्राम भुसू, एरंड, नवापारा, लगड़ासांड़, बेमेन, गिरहुलडीह, भरतपुर, सुरेशपुर, धरमपुर, बेलजोरा, ललितपुर, रजौटी व गेरसा के ग्रामीणों की विद्युत समस्या का निराकरण किया जाएगा। वितरण केन्द्र लुण्ड्रा धौरपुर के अंतर्गत ग्राम पटोरा में आयोजित जन समस्या समाधान में ग्राम पटोरा, बरडीह, बरकोल, सखौली, करौली, सहनपुर, गुजरवार, जमीरा, रीरी, गगौली व घघरी के लोग विद्युत समस्या का निराकरण पाएंगे। वितरण केन्द्र बतौली के अंतर्गत ग्राम मांजा में आयोजित जन समस्या समाधान चौपाल से ग्राम मांजा, चिरगा, कालीपुर, उमापुर, बेलकोटा व झरगंवा के लोगों की विद्युत समस्या का निरकारण किया जाएगा। सीतापुर वितरण केन्द्र के अंतर्गत ग्राम कमलेश्वरपुर में आयोजित जन समस्या समाधान चौपाल में ग्राम ललेया, सरभंजा, लुरेना, पथरई, केसरा, कमलेश्वरपुर, कदारीडीह, रोपाखार, मालतीपुर, मड़वासरी व कुनिया के ग्रामीणों की विद्युत समस्या का निराकरण किया जाएगा। ग्राम सानीबर्रा के शिविर में पेंडरखी, सुखरी भंडार, बकोई, सानीबर्रा, केदमा, केशमा, सितकालों व मतिरंगा के लोगों की विद्युत समस्या का निराकरण किया जाएगा।