धमतरी 01 अप्रैल 2022/ मिलियन माईल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी की कुरूद तहसील के ग्राम कोड़ेबोड़ प.ह.नंबर 33 में स्थित भूमि कुल खसरा नंबर 33, रकबा 11.290 हे. भूमि नीलामी दो करोड़ 15 लाख 15 हजार रूपए में हुई है। उक्त राशि का वितरण विशेष न्यायालय धमतरी के द्वारा जारी आदेश 6 दिसम्बर 2021 में दिए गए निर्देशानुसार हितग्राहियों को किया जाना है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि तहसीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी से जिले के 6741 निवेशकों द्वारा राशि निवेश की गई है। सर्वप्रथम उक्त निवेशकों में से वरिष्ठ महिला व गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले निवेशकों की राशि का भुगतान किया जाना है। उसके बाद अन्य निवेशकों को भुगतान की कार्यवाही की जानी है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी, कुरूद और नगरी को आगामी सात दिनों के भीतर निवेशकों से जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत कंपनी के निवेश किए जाने संबंधी मूल बॉण्ड पेपर व निवेशित राशि के संबंध में मूल रसीद पत्र, आधार कार्ड की सत्यापित प्रतिलिपि, बैंक खाता क्रमांक व आईएफएससी कोड की जानकारी तथा पासबुक मुख्य पृष्ठ की सत्यापित प्रति, गरीबी रेखा से नीचे का हितग्राही होने की स्थिति में बीपीएल सर्टिफिकेट की सत्यापित प्रति, वरिष्ठ नागरिक होने की स्थिति में उक्त को दर्शाते हुए दस्तावेज की सत्यापित प्रतिलिपि व मोबाइल नंबर की जानकारी शामिल है। उक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय में पृथक से काउंटर लगाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि डाटा एंट्री में त्रुटि न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए आवश्यकतानुसार विभागों के लिपिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश उन्होंने दिए। इसके अलावा की गई डाटा एंट्री में 10 प्रतिशत का तहसीलदार द्वारा डाटा एंट्री रैंडम जांच करने के लिए भी निर्देशित किया है।
संबंधित खबरें
लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं टीकाकरण हेतु शहर के एनजीओ कर रहे हैं प्रेरित
“रुको और टोको” अभियान रायपुर। ज़िला प्रशासन, रायपुर के मार्गदर्शन में राजधानी के एनजीओ नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु प्रेरित करने में जुटे हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर्स “रोको और टोको” अभियान के तहत शहर के चौक-चौराहों एवं सड़कों में घूम-घूमकर लोगों को ठीक से मास्क लगाने, निश्चित दूरी का पालन करने एवं टीकाकरण […]
फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा 60 से अधिक उम्र वाले कोमोंबिड व्यक्तियों को 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान शुरू होगा
रायपुर/ जनवरी 2022/ रायपुर जिले के सभी फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा 60 से अधिक उम्र वाले कोमोंबिड व्यक्तियों को 10 जनवरी सोमवार से प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है।कलेक्टर रायपुर श्री सौरभ कुमार ने बताया कि ऐसे सभी हितग्राहियों जिन्हें दूसरे डोज की अवधि 9 माह पूर्ण हो गई है, […]
जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सीतापुर में विकास योजनाओं की ली समीक्षा बैठक
अम्बिकापुर 02 मई 2025/sns/- जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जनपद पंचायत सीतापुर के सभा कक्ष में सीतापुर एवं मैनपाट विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सुशासन तिहार, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बिहान, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (SBM), पंचायत सशक्तिकरण तथा अन्य योजनाओं की […]