छत्तीसगढ़

चिटफंड कम्पनी की राशि का वितरण प्राथमिकता के आधार पर निवेशकों को करने का आदेश

धमतरी 01 अप्रैल 2022/ मिलियन माईल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी की कुरूद तहसील के ग्राम कोड़ेबोड़ प.ह.नंबर 33 में स्थित भूमि कुल खसरा नंबर 33, रकबा 11.290 हे. भूमि नीलामी दो करोड़ 15 लाख 15 हजार रूपए में हुई है। उक्त राशि का वितरण विशेष न्यायालय धमतरी के द्वारा जारी आदेश 6 दिसम्बर 2021 में दिए गए निर्देशानुसार हितग्राहियों को किया जाना है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि तहसीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी से जिले के 6741 निवेशकों द्वारा राशि निवेश की गई है। सर्वप्रथम उक्त निवेशकों में से वरिष्ठ महिला व गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले निवेशकों की राशि का भुगतान किया जाना है। उसके बाद अन्य निवेशकों को भुगतान की कार्यवाही की जानी है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी, कुरूद और नगरी को आगामी सात दिनों के भीतर निवेशकों से जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत कंपनी के निवेश किए जाने संबंधी मूल बॉण्ड पेपर व निवेशित राशि के संबंध में मूल रसीद पत्र, आधार कार्ड की सत्यापित प्रतिलिपि, बैंक खाता क्रमांक व आईएफएससी कोड की जानकारी तथा पासबुक मुख्य पृष्ठ की सत्यापित प्रति, गरीबी रेखा से नीचे का हितग्राही होने की स्थिति में बीपीएल सर्टिफिकेट की सत्यापित प्रति, वरिष्ठ नागरिक होने की स्थिति में उक्त को दर्शाते हुए दस्तावेज की सत्यापित प्रतिलिपि व मोबाइल नंबर की जानकारी शामिल है। उक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय में पृथक से काउंटर लगाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि डाटा एंट्री में त्रुटि न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए आवश्यकतानुसार विभागों के लिपिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश उन्होंने दिए। इसके अलावा की गई डाटा एंट्री में 10 प्रतिशत का तहसीलदार द्वारा डाटा एंट्री रैंडम जांच करने के लिए भी निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *