धमतरी 01 अप्रैल 2022/ मिलियन माईल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी की कुरूद तहसील के ग्राम कोड़ेबोड़ प.ह.नंबर 33 में स्थित भूमि कुल खसरा नंबर 33, रकबा 11.290 हे. भूमि नीलामी दो करोड़ 15 लाख 15 हजार रूपए में हुई है। उक्त राशि का वितरण विशेष न्यायालय धमतरी के द्वारा जारी आदेश 6 दिसम्बर 2021 में दिए गए निर्देशानुसार हितग्राहियों को किया जाना है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि तहसीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी से जिले के 6741 निवेशकों द्वारा राशि निवेश की गई है। सर्वप्रथम उक्त निवेशकों में से वरिष्ठ महिला व गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले निवेशकों की राशि का भुगतान किया जाना है। उसके बाद अन्य निवेशकों को भुगतान की कार्यवाही की जानी है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी, कुरूद और नगरी को आगामी सात दिनों के भीतर निवेशकों से जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत कंपनी के निवेश किए जाने संबंधी मूल बॉण्ड पेपर व निवेशित राशि के संबंध में मूल रसीद पत्र, आधार कार्ड की सत्यापित प्रतिलिपि, बैंक खाता क्रमांक व आईएफएससी कोड की जानकारी तथा पासबुक मुख्य पृष्ठ की सत्यापित प्रति, गरीबी रेखा से नीचे का हितग्राही होने की स्थिति में बीपीएल सर्टिफिकेट की सत्यापित प्रति, वरिष्ठ नागरिक होने की स्थिति में उक्त को दर्शाते हुए दस्तावेज की सत्यापित प्रतिलिपि व मोबाइल नंबर की जानकारी शामिल है। उक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय में पृथक से काउंटर लगाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि डाटा एंट्री में त्रुटि न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए आवश्यकतानुसार विभागों के लिपिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश उन्होंने दिए। इसके अलावा की गई डाटा एंट्री में 10 प्रतिशत का तहसीलदार द्वारा डाटा एंट्री रैंडम जांच करने के लिए भी निर्देशित किया है।
संबंधित खबरें
कापन में 20 हेक्टेयर में अर्जुन के 82 हजार पौधे किये जाएंगे पौधरोपण
पौधरोपण से होगा दोहरा लाभ, वानिकी पर्यावरण का विकास के साथ कोसा कृमिपालन कर मिलेगा आर्थिक लाभ जांजगीर-चांपा, सितम्बर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में अकलतरा विकासखण्ड के ग्राम कापन में 20 हेक्टेयर में अर्जुना पौधरोपण अर्जुना पौधारोपण कुल 82000 पौधे (बियासी हजार) का पौधारोपण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी […]
जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 1141.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,
जांजगीर-चांपा, अगस्त, 2022/ जिले में 1 जून से 25 अगस्त तक 1141.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में 767.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अवधि में जिले की तहसील जांजगीर में 1171.5 , मिलीमीटर, अकलतरा 1096.3, बलौदा 1130.1, नवागढ 1381.9, पामगढ़ […]
जिले में अब तक 224 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
अम्बिकापुर, जुलाई 2022/ जिले में 31 जुलाई तक 224 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 31 जुलाई 2022 तक तहसील अम्बिकापुर में 289.2 मिलीमीटर, दरिमा में 183.5 मिमी, लुण्ड्रा में 101.3 मिमी, सीतापुर में 224.7 मिमी, लखनपुर में 337.6 मिमी, उदयपुर में 247 मिमी, बतौली […]