छत्तीसगढ़

कोरबा शहर के वाटर एटीएम से मिलने लगा पानी, कलेक्टर श्रीमती साहू के निर्देश पर शुरू हुआ संचालन

कोरबा , मार्च 2022/कोरबा नगर निगम क्षेत्र में स्थापित वाटर एटीएम से लोगों को अब पीने का पानी मिलना शुरू हो गया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने ग्रीष्म ऋतु व बढ़ती गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए चौक-चौराहों, ज्यादा आवाजाही वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों आदि में पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में शहर में स्थापित वाटर एटीएम मशीन का सुधार कार्य किया जा चुका है। अब शहर के सात स्थानों से शुद्ध पीने का पानी मिलना शुरू हो गया है। इन वाटर एटीएम मशीनों में निगम क्षेत्र के बुधवारी बाजार, मानिकपुर बाजार, स्मृति उद्यान निहारिका रोड, टाप इन टाउन होटल के पास, चेकपोस्ट बालको रोड, जेलगांव चौक एवं सीएसईबी चौक में वाटर एटीएम पूर्ण रूप से चालू हो गये हैं। इन वाटर एटीएम से लोग शुद्ध ठंडा पेयजल प्राप्त कर सकते हैं। नगर निगम ने लोगों को सस्ता व शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में वाटर एटीएम स्थापित किया है। तकनीकी कारणों से कुछ समय से कुछ वाटर एटीएम बंद हो गए थे। जिसे सुधार लिया गया है।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र में लगभग 50 स्थानों पर प्याऊ संचालित कराने की व्यवस्था कराई जा रही है। ग्रीष्म ऋतु का आगाज हो चुका है तथा क्रमशः तापमान बढ़ रहा है, गर्मी के इस मौसम में राहगीरों, जरूरतमंदों व आमनागरिकों को ठंडा व शुद्ध पेयजल सुगमता के साथ मिल सके, इसके मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती साहू ने विभिन्न चौक-चौराहों, ज्यादा आवाजाही वाले क्षेत्रों, मुख्य मार्गाे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित आवश्यकतानुसार अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में प्याऊ की व्यवस्था किए जाने के निर्देश निगम केा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *