छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने निर्माणाधीन अरदन डेम, गौठान, खंड वृक्षारोपण, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जल जीवन मिशन आदि कार्यों का किया निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 मार्च 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज मरवाही विकासखंड में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन अरदन डेम (राजाडीह), डोंगरिया के गौठान एवं खंड वृक्षारोपण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी के निर्माणाधीन पुस्तकालय कक्ष, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, हाई स्कूल गुदुमदेवरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्रीडांड, धोबहर में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यं तथा सिविल कोर्ट मरवाही के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन के विकास से ही गांव की पहचान होती है, इन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी में दर्ज बच्चों की कुल संख्या की जानकारी ली तथा निर्माणाधीन पुस्तकालय कक्ष, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया तथा स्कूल परिसर मे शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ खेल मैदान, क्रिकेट पिच, कबड्डी, बॉली बॉल खेलने की सुविधा तथा स्कूल परिसर में गार्डनिंग आदि किए जाने कहा। उन्होंने स्कूल से उत्तीर्ण होकर अच्छे सेवाओं में जाने वाले छात्रों के नामों की सूची लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने स्कूल परिसर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक शाला, अतिरिक्त कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित छात्रों से चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने राजाडीह के निर्माणाधीन अरदन डेम की कुल जल संग्रहण क्षमता, सिंचाई क्षेत्र, डेम की ऊंचाई आदि की जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्रीडांड में उन्होंने आए कुल मरीजों की संख्या, दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा मरीजों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था किए जाने कहा। कलेक्टर ने स्कूल परिसर धोबहर में चल रहे निर्माणाधीन जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने डोंगरिया गौठान के फेंसिंग, पानी व्यवस्था, बिजली कनेक्शन आदि का निरीक्षण किया तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों और अन्य गतिविधियों की अवश्यकताओं की जानकारी ली। समूह की महिलाओं द्वारा बकरी पालन की इच्छा जताए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मरवाही को निर्देश दिए। उन्होने उद्यानिकी विभाग को भी स्व सहायता समूह की महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने खंड वृक्षारोपण डोंगरिया में लगाए गए पौधों की जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर ने हाई स्कूल गुदुमदेवरी, सकोला उप तहसील तथा मरवाही में सिविल कोर्ट के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री हितेश्वरी बाघे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. राहुल गौतम तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *