बीजापुर 29 मार्च 2022- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल 2022 को परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। परीक्षा पे चर्चा एक बहु.प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है I जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब देते हैं।
परीक्षा पे चर्चा 5वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से टाउन.हॉल इंटरएक्टिव फॉर्मेट में होगा। इसमें भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र- शिक्षक और अभिभावक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया, रेडियो चैनलों, एटीवी चैनलों, एडुमिनोफइंडिया, नरेन्द्रमोदी पीएमआइंडिया, पीआईबी इंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित डिजिटल मीडिया, दूरदर्शन नेशनल, मायगाव इंडिया, डीडी न्यूज़, राज्यसभा टीवी, स्वयं प्रभा पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।