छत्तीसगढ़

त्रुटिपूर्ण आवेदनों में करें जल्द सुधार, हितग्राहियों के पट्टों के वितरण में लाए तेजी

रायगढ़, 26 मार्च 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने वनाधिकार पट्टा वितरण के कार्येां की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसका जल्द सुधार करवाकर प्रक्रिया आगे बढ़ाये। जिससे हितग्राही को वनाधिकार पट्टा वितरित किया जा सके। इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। कलेक्टर श्री ङ्क्षसह ने कहा कि विवादित व अविवादित नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा जैसे प्रकरणों को तेजी से निराकृत किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व प्रकरणों की तहसीलवार विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को हितग्राहियों के नजूल पट्टों के नवीनीकरण करवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिले में अविवादित एवं विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, बंटवारा, जैसे प्रकरणों की तहसीलवार जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को कहा कि लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होंने अविवादित नामांतरण एवं खाता विभाजन पर सरिया, घरघोड़ा  लैलूंगा को जल्द निराकरण कर अपडेट करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगरीय निकायों की शासकीय नजूल भूमि आबंटन की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में नजूल भूमि व्यवस्थापन एवं राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत राजस्व अधिकारी नजूल पट्टों का भूमि स्वामी हक प्रदान करने की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नजूल पट्टों के नवीनीकरण एवं फ्री होल्ड वाले प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने आरबीसी 6-4 के अंतर्गत जनहानि के दो तथा ओलावृष्टि व फसल क्षति, मकान क्षति के प्रकरण पर मुआवजा का वितरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जो पुलिस विभाग जांच के कारण लंबित है, उनकी सूची बनाई जाए। जिससे लंबित प्रकरण का जल्द निराकरण किया जा सके। उन्होंने डिजीटल हस्ताक्षर सत्यापन की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनचौपाल एवं कलेक्टर जनदर्शन के लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण किया जाए।
 इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदाय वन अधिकार पट्टे वितरण की अद्यतन जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पट्टे के लिए प्राप्त आवेदन की त्रुटियों को जल्द सुधार किया जाए, ताकि पात्र हितग्राहियों को पट्टा प्रदान किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि सभी राशन दुकान नियमित रूप से संचालित होनी चाहिए। इसके साथ ही ओबीसी राशन कार्ड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। जनपद सीईओ को कितने निजी एवं शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्ंिटग उपलब्ध है। उसकी निकायवार जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री संवित मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन सहित सभी राजस्व अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।
स.क्र./112/भूपेश/राहुल फोटो..10

शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए वॉक इन इंटरव्यू 7 अप्रैल को
जिले में कार्यरत शासकीय शिक्षक अथवा कर्मचारी सीधे साक्षात्कार में हो सकते है उपस्थित  
रायगढ़, 26 मार्च 2022/ जिला रायगढ़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय योजनान्तर्गत आगामी सत्र से प्रारंभ होने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय रायगढ़ में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर प्रतिनियुक्ति की जानी है। जिसके लिए 7 अप्रैल 2022 को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ में प्रात:10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से साक्षात्कार आयोजित की जाएगी। प्रतिनियुक्ति हेतु इच्छुक जिले में कार्यरत शासकीय शिक्षक/कर्मचारी सीधे साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते है। सभी शिक्षक/कर्मचारी द्वारा साक्षात्कार में आवेदन के साथ सहमति पत्र, वरिष्ठता सूची जिसमें प्रथम पृष्ठ व पृष्ठ जिसमें कर्मचारी का नाम हो व अंतिम पृष्ठ अथवा संविलियिन हुए कर्मचारी का संविलियन आदेश की प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
इन पदों के लिए होंगे साक्षात्कार
हिन्दी माध्यम विद्यालय रायगढ़ में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय के कुल 34 पदों के लिए प्रतिनियुक्ति की जानी है, इनमें व्याख्यात हिन्दी के 2, व्याख्याता अंग्रेजी के 2, व्याख्याता संस्कृत के 1, व्याख्याता गणित के 2, व्याख्याता भौतिकी एवं रसायन के लिए 1-1, व्याख्याता जीवविज्ञान एवं वाणिज्य के 2-2, व्याख्याता राजनीति/भूगोल, इतिहास/अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान के लिए 1-1, प्रधान पाठक मा.शा.-1, शिक्षक-4, व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक एवं ग्रंथपाल में 1-1, प्रयोगशाला सहा.में 3, सहायक ग्रेड-2 एवं 3 में 1-1 तथा भृत्य के लिए 4 पद रिक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *