जांजगीर चांपा, 26 मार्च, 2022 / विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि शिक्षक गांव में छात्रों को बेहतर शिक्षा दे। महिलाओं की उन्नति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार मदद कर रही है। छत्तीसगढ़ की उन्नति के लिए हर नागरिक अपना योगदान दें।वे आज विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम अफ़रीद में 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन और 4 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित 50 सीटर प्रि-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन कर रही है। डॉ महंत ने कहा कि महिलाओं की उन्नति और उनके आर्थिक विकास सुनिश्चित करने सरकार द्वारा उनके उत्पादित पापड़ ,बड़ी,दोना पत्तल, आदि के विपणन की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने महिलाओं का आह्वान कर कहा कि वे अपने काम में थोड़ा समय और लगाएं, उत्पादन बढ़ाए ताकि आपकी आमदनी बढ़ सके। शिक्षकों का आह्वान करते हुए डॉ महंत ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दे। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनका आपसी विचार विमर्श से समाधान करें। इसके पूर्व डॉ महंत ने अफरीद में एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत नवनिर्मित 50 सीटर प्रिमैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास और एक करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से बने हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चंद्रा,संयुक्त सचिव राजस्व, खेल युवा कल्याण,प्राचार्य संतोष राज, जिला शिक्षा अधिकारी ने भी संबोधित किया और हायर सेकेंडरी स्कूल भवन तथा छात्रावास के उद्घाटन के लिए ग्राम वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि कांता राठौर, चाम्पा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जय थवाईत, नगर पालिका जांजगीर नैला के अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, जनपद अध्यक्ष आशा साहू, सर्व श्री दिनेश शर्मा, मनहरण राठौर, विवेक सिसोदिया, रवि पांडे, राघवेंद्र कुमार सिंह, राजेश अग्रवाल, प्रिंस शर्मा, शाशवतधार दीवान, कैलाश दुबे, रामदास वैष्णव,गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।