छत्तीसगढ़

सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा राजीव युवा मितान क्लब

जगदलपुर, 25 मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में गठित की जाने वाली राजीव युवा मितान क्लब सामाजिक, सांस्कृतिक खेल एवं गतिविधियों का महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा समाज के रीढ़ कहे जाने वाले युवाओं की असीमित ऊर्जा का समुचित उपयोग कर समाज के विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों में करने की उद्देश्य से प्रारंभ की गई इस योजना के माध्यम से हमारे राज्य के युवाओं के ऊर्जा का सार्थक उपयोग हो सकेगा। छत्तीसगढ सरकार के द्वारा अभी हाल में ही प्रारंभ की गई इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ राज्य के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य बस्तर जिले के युवाओं की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल आदि महत्वपूर्ण गतिविधियों में अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप इस योजना के माध्यम से आदिवासी बाहुल्य एवं बस्तर जिले के सुदूर वनांचल के युवा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अपनी बहुमूल्य भूमिका सुनिश्चित कर सकेंगे। इसके माध्यम से हमारे युवा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल आदि गतिविधियों के अलावा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सफल अमलीजामा पहनाकर अपने ग्राम अंचल एवं राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
शासन एवं समाज के साथ समन्वय स्थापित कर बस्तर के युवाओं का रचानात्मक भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु बस्तर जिले के 07 विकास खण्डों के 433 ग्राम पंचायत, नगर निगम जगदलपुर के 48 एवं नगर पंचायत बस्तर के 02 वार्डों सहित जिले में कुल 483 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा। क्लब गठन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम एवं बस्तर नगर पंचायत के लिए मुख्य नगर पंचायत अधिकारी बस्तर को दायित्व सौंपा गया है। क्लब के सदस्य बनने के लिए 18 से 40 वर्ष तक के आयु के युवा ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम, नगर पंचायत स्तर पर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के पास निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि युवाओं के क्लब को गौठान से जुड़े कार्यो की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। राजीव मितान क्लब को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु राज्य शासन के द्वारा प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रूपए की हिसाब से साल में 1 लाख रूपए प्रदान किया जाएगा। युवा मितान क्लब के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के नाम से संयुक्त बैंक खाता स्थानीय बैंक में खोला जाएगा। योजना के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री स्तरीय समिति गठित होगी और राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे। जिला और अनुविभाग स्तर पर भी समितियां गठित की जाएगी और जिलों के प्रभारी मंत्री जिलास्तरीय समिति के संरक्षक होंगे। प्रत्येक क्लब में 20 से 40 युवाओं को शामिल किया जाएगा, जिनकी उम्र 15 से 40 वर्ष के मध्य होगी। राजीव गांधी युवा मितान क्लब का पंजीयन फर्म एवं सोसायटी एक्ट के तहत होगा। इस तरह से राज्य शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी राजीव युवा मितान योजना के माध्यम से हमारे युवा रचनात्मक कार्यों में अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सेतु की भूमिका का भी निर्वहन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *