धमतरी 23 मार्च 2022/ धमतरी वनमण्डल के तहत परिक्षेत्र केरेगांव के डोकाल स्थित वन विश्राम गृह में 22 मार्च को जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं सभापति वन स्थायी समिति श्रीमती कविता बाबर ने कहा कि भू-जल स्तर लगातार नीचे गिर रहा है, क्योंकि वन क्षेत्र कम होते जा रहे हैं और भू-जल का अत्यधिक दोहन हो रहा है। उन्होंने आने वाली पीढ़ी के लिए भू-जल को संरक्षित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उप वनमण्डलाधिकारी श्री टी.आर.वर्मा ने बताया कि हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। इस साल की विश्व जल दिवस की थीम ’भू-जलः अदृश्य को दृश्य बनाना’ है रहा। इस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भू-जल सुधार के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना होगा और बह रहे पानी को जगह-जगह पर रोकना होगा।
उप वनमण्डलाधिकारी बिरगुड़ी श्री हरीश पाण्डेय ने बताया कि विश्व जल दिवस वर्ष 1993 से हर साल मनाया जा रहा है। उन्होंने जल संरक्षण के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना बंजारे ने जल संरक्षण को समय की मांग बताया। कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर धमतरी वनमण्डल के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।