जगदलपुर, 22 मार्च 2022/ जिले के विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम पंचायत आंजर के 08 श्रमिकों को कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार श्रमपदाधिकारी द्वारा गठित 4 सदस्यों द्वारा तमिलनाडू राज्य से अवमुक्त कर वापस लाया गया।
ज्ञात हो कि विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा ग्राम पंचायत आंजर के आवेदक मंगीराम एवं 06 अन्य द्वारा कलेक्टर समक्ष 08 बंधक श्रमिकों को अवमुक्त कराकर लाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसें कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार श्रमपदाधिकारी द्वारा 4 सदस्यों का दल गठित कर वापस लाने के लिए रवाना किया गया जिसमें श्रम निरीक्षक श्रीमती नमिता जॉन,राजस्व निरीक्षक श्री पवन नेताम,सहायक उप निरीक्षक सरजू राम ध्रुव,सेक्टर सुपरवाइजर श्री चंपा नेताम को तमिलनाडु राज्य के जिला-तेनकासी ग्राम-मदुराई हेतु रवाना किया गया एवं 22 मार्च को 08 श्रमिकों को कार्यस्थल से मजदूरी भुगतान सहित अवमुक्त कराकर सकुशल वापस लाया गया तथा अपर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार एक्का द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से समस्त श्रमिकों का सकुशल गृह ग्राम छोड़वा दिया गया।