मुंगेली 11 मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर सड़क पर रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन (चिल्ड्रन-इन-स्ट्रीट-सिचुएशन) कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विगत दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई के जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजूबाला शुक्ला ने कहा कि जीवनयापन के लिए रोज कमाने खाने वाले, सड़क पर आश्रय लिए हो, भिक्षावृति एवं कचरा उठाने जैसे काम करते हों ऐसे बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए हमें कार्य करना है। उन्होंने कहा कि एकीकृत बाल संरक्षण योजनांतर्गत मार्गदर्शी निर्देशों के अनुसार प्रवर्तकता की अनुशंसा के लिए सड़क पर रहने वाले बच्चों के पालन पोषण एवं देखरेख हेतु अनुमोदन समिति का गठन किया गया है। ऐसे बालक,बालिका जिसने 18 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो एवं अपने जीवन-यापन हेतु रोज काम रोजगार करने पर मजबूर हांे। ऐसे बालक,बालिका जो सड़क पर अनिम्न स्तर के आहार एवं जीवन परिस्थितियों के कारण कुपोषण, मादक पदार्थों का सेवन, हिंसा, अत्याचार, लैंगिक शोषण का शिकार हों, ऐसे बालक,बालिकाओं का चिन्हांकन, सर्वेक्षण एवं पुर्नवास के संबंध में कार्यवाही की जायेगी। ऐसे बच्चे जिसे बाल कल्याण समिति द्वारा देखरेख एवं संरक्षण की आवश्कता वाले बालक घोषित किया गया हो जिनकी प्रविष्टि बाल स्वराज पोर्टल में की गई हो योजना हेतु पात्र होगें। बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सामाजिक सदस्य, विशेष किशोर पुलिस इकाई के बाल कल्याण अधिकारी एवं चाइल्डलाइन के अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से चैतराम के कच्चे आवास के संघर्षपूर्ण जीवन को मिला पक्के आवास का सुखपरिवार के साथ सुखमय जीवन बिता रहे चैतराम
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से परिवार को मिला नया घर, भविष्य के लिए नई उम्मीदेंः- हितग्राही चैतरामकोरबा दिसंबर 2024/sns/ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ऐसे कई परिवारों को अपना पक्का घर मिला है, जो पहले जीवन यापन के लिए अस्थिर और कच्चे मकानों में संघर्ष कर रहे थे। इस योजना ने न केवल आमजनों […]
राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने ली समीक्षा बैठक, बाल श्रम रोकथाम हेतु दिए दिशा-निर्देश
दुर्ग, 22 मई 2025/sns/- राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती वर्णिका शर्मा के नेतृत्व में 18 मई को सर्किट हाउस दुर्ग में बाल अधिकारों की सुरक्षा एवं संवर्धन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी […]
पक्की ईंटो से बन रहा मजबूती वाला घर, पहाड़ी कोरवा बुधवारी बाई को अब नहीं लगेगा डर
अब डर के साये में नहीं, चैन से रह पाएंगी बुधवारी बाई कोरबा दिसम्बर 2024/sns/घने जंगल के बीच मिट्टी के घर में रहने वाली पहाड़ी कोरवा बुधवारी बाई को हमेशा यहीं डर सताता था कि तेज बारिश में कही उनका मिट्टी का मकान ढह न जाएं। बारिश के साथ पहाड़ी कोरवा बुधवारी बाई के लिए […]