छत्तीसगढ़

मुंगेली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिछेगा सड़कों का जाल

मुंगेली मार्च 2022// मुंगेली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब सड़कों का जाल बिछेगा। इससे ग्रामीणों को आवागमन का सुगम साधन उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले में नवीन सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों हेतु आज वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत बजट में 08 करोड़ 60 लाख रूपए का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत बजट में जिले के ग्राम परसवारा-गुनापुर-लपटी तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 01 करोड़ 60 लाख, बंधवा पुल से ग्राम गोंड़खाम्ही तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 01 करोड़ 30 लाख, ग्राम दशरंगपुर से बरदुली मार्ग के बीच बस्ती में कांक्रीटीकरण सड़क मार्ग(सीसीरोड) एवं नाली निर्माण के लिए 01 करोड़ 20 लाख, ग्राम नुनियाकछार-पथरिया मार्ग में नुनियापारा के पास आगर नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के लिए 01 करोड़ 10 लाख, ग्राम मोतिमपुर-घुठेली मार्ग में रहन नाला नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहंुच मार्ग निर्माण कार्य के लिए 80 लाख, ग्राम लाखासार से डोंगरिया तक पहुंच मार्ग के लिए 70 लाख, सरईपतेरा-हरदीबांध-उड़ईकछार तक नवीन सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 70 लाख, ग्राम खम्हरिया से तरईगांव मार्ग के बीच बस्ती में कांक्रीटीकरण सड़क मार्ग(सीसीरोड) एवं नाली निर्माण के लिए 70 लाख, मुंगेली के मोहभट्ठा पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण एवं नवीनीकरण सड़क मार्ग के लिए 30 लाख और लोरमी शहर के मुंगेली और पण्डरिया मार्ग को जोड़ने वाली सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रूपए की राशि का प्रावधान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *