मुंगेली मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वंसत के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा छत्तीगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री वसंत ने आज जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम दाबो के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में संचालित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया और उन्होंने विभिन्न कक्षों में संचालित परीक्षा का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने परीक्षा में उपस्थित और अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या और पर्यवेक्षकों की संख्या आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। यदि बोर्ड परीक्षा में किसी छात्र द्वारा अनुचित साधनों का उपयोग किया जाता है तो संबंधित छात्र के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र में पुलिस सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और परीक्षा केन्द्र में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार मौजूद थे।
संबंधित खबरें
छात्रावास सद्भावना एकता दिवस में छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति
छात्रावास जीवन में छात्र-छात्राओं को नई दिशा और मंच मिलता है -विक्रम मंडावीबस्तर संभाग के बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ आईएएस, आईपीएस छात्रावास में पढ़ाई करके बने हैं – विक्रम मंडावीबीजापुर, जनवरी 2023- छात्रावास सद्भावना एकता दिवस शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ जहां छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य […]
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित
राजनांदगांव 11 जनवरी 2023। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत रिक्त 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 2 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राविधिक मूल्यांकन पत्रक समिति के सदस्यों की उपस्थिति में प्राप्त आवेदन पत्रों का निरीक्षण परीक्षण पश्चात वरीयता क्रम अनुसार दावा आपत्ति के लिए सूची जारी […]