सुकमा मार्च 2022/ जनसंपर्क विभाग की विकास फोटो प्रदर्शनी ‘छत्तीसगढ मॉडल’ का अवलोकन नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने किया। जिसकी सराहना करते हुये सभी छात्राओं ने छत्तीसगढ मॉडल के मंच पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस थीम के साथ मनाने में जुट गयी। छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं, बच्चों एवं बालिकाओं के लिए कई लाभकारी योजनाओं को क्रियान्वयन कर रही है। प्रदर्शनी में इन्हीं योजनाओं का अवलोकन करते हुए छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की समानता में तेजी लाने के लिए कार्रवाई का आह्वान किया।
8 मार्च का यह दिन महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने वाला एक वैश्विक दिवस है। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ‘‘लैंगिक समानता’’ के थीम पर आधारित है। नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने महिला लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और सभी को एक समावेशी दुनिया बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई। इस अवसर पर सभी किशोरी बालिकाओं ने अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम में सेन्टर फॉर कैटालाईजिंग चेंज के जिला समन्वयक महेश झरकर, प्राचार्य श्री सुनिल साईराम, उपप्राचार्य श्री रामकृष्णा, सुश्री पुनम नाग, सुश्री हर्षलता, नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं ने सहभागिता निभाई।