छत्तीसगढ़

जिला पंचायत के सीईओ श्री राजपूत ने किया हेल्थ एंड वेलेनेस सेंटर जरेली का निरीक्षण

मुंगेली मार्च 2022// जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत ने कल 04 मार्च को जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम जरेली में संचालित हेल्थ एंड वेलेनेस सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने हेल्थ एंड वेलेेनेस सेंटर के प्रभारी अधिकारी से ओपीडी संख्या, दवाई वितरण, दवाई की उपलब्धता, टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात् जिला पंचायत के सीईओ श्री राजपूत ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा,घुरूवा,बाडी योजना के तहत ग्राम जरेली, रोहराकला और ग्राम हरदई संचालित गोठान का भी निरीक्षण किया। उन्होने गोठानो में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का अवलोकन किया। इसी तरह उन्होने गोठान में ही निर्मित मुर्गी और बकरी शेड का निरीक्षण किया। तंदुपरांत उन्होने मछली पालन हेतु मनरेगा के तहत निर्मित डबरी और पशुधन के चारे के लिए निर्मित चारागाह के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होेंने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *