मुंगेली मार्च 2022// राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले के विभिन्न ग्रामों में सुचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग द्वारा लोरमी विकासखंड के ग्राम झझपुरीकला में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी में राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन करने पहुंचे ग्राम झझपुरीकला के किसान रामावतार ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह शासन की अच्छी पहल है। इससे आमजन तक शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी पहुंचती है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सूचना शिविर का लाभ उठाने ग्रामीणों को प्रेरित किया। इसी ग्राम के किसान श्री रामस्वरूप ने बताया कि उन्हें हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिल रहा है। समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने में भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। श्री सियाराम ने कहा कि सूचना शिविर के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिली है। जिसका लाभ लेने दुसरांे को भी प्रेरित करेंगे। श्री सुधराम साहू ने शासन कि जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए बताया कि गोधन न्याय योजना से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग स्वयं के कृषि कार्य में कर रहा है। वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से फसल हराभरा रहता है और फसल उत्पादन में भी वृद्धि होती है। इसके पूर्व सुचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी में कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी. एन. मिश्रा ने किसानों को शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत फलदार व इमारती पौधा लगाने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान के बदले सुगंधित धान, दलहन एवं तिलहन की फसल लेने, फसलांे में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार उद्यान विभाग के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री देवेन्द्र एवं पशुधन विकास विभाग के डॉ प्रमोद नामदेव ने अपने विभाग से संबंधित हितग्राहीमूलक योजनाआंे की जानकारी दी और लाभ उठाने प्रेरित किया। इस दौरान राज्य शासन की मासिक पत्रिका जनमन का निःशुल्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत झझपुरी के सरपंच सोनाबाई, विभिन्न विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
संबंधित खबरें
दूसरे सप्ताह भी मुख्यमंत्री के जनदर्शन में नागरिकों में जबरदस्त उत्साहआग्रह-अनुरोध लेकर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग
मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन राशि और स्कूटी के लिए 26 लाख रूपएआवेदनों के निराकरण पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आए लोगश्री साय ने अपनी मां के नाम रोपा दहीमन का पौधाकार्यक्रम स्थल पर लगा था स्वास्थ्य शिविर लोगों ने ब्लड, बीपी, शुगर की कराई जांचरायपुर, 05 जुलाई 2024/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निवास […]
उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने बाईक एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
सुकमा, अक्टूबर 2022/ उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए 10 नग बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवानगी की। यह बाइक एम्बलेंस पहुंचविहीन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किस्टाराम, जगरगुण्डा, चिन्तागुफा, कुकानार और उप स्वास्थ्य केन्द्र गोण्डेरास, गोरली, बुड़दी, सौतनार, बगड़ेगुड़ा, भेज्जी के आसपास के […]
अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो दवाइयों की पहुंच: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो दवाइयों की पहुंच: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राज्य में आयुष के जरिए बेहतर उपचार की हैं संभावनाएं: मुख्यमंत्री राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) कार्यक्रम में देश में 5वें स्थान पर है छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल आमजन के हित में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का मुख्यमंत्री ने दिया […]