धमतरी मार्च 2022/ राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले में भी 04 मार्च से 08 अप्रैल तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तुरे ने बताया कि जिले में शिशु संरक्षण माह की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके तहत ग्राम, मजरा-टोला, स्लम, झुग्गी आदि स्थानों चिन्हांकित कर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 09 माह से पांच साल तक के सभी बच्चों को विटामिन ’ए’ की खुराक, टीकाकरण, बच्चों को आवश्यकतानुसार व गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को आयरनफोलिक एसिड का सिरप का वितरण और आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा। साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजने की सलाह दी जाएगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जे.पी.दीवान ने बताया कि जिले के चारों ब्लॉक एवं धमतरी शहर में कुल 53 हजार 566 बच्चों को विटामिन ’ए’ की खुराक दी जाएगी तथा 58 हजार 609 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि अनुसार उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा पंचायत भवन में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें 1099 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 1795 मितानिन सहयोग करेंगे। डॉ.तुरे ने शिशु संरक्षण माह के दौरान पांच साल तक के बच्चों को नजदीक के केन्द्र में ले जाकर विटामिन ’ए’ की खुराक, आयरन फोलिक एसिड सिरप तथा टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने आमजनों से अपील की है।