छत्तीसगढ़

नवापारा (टेण्डा) में लगी छायाचित्र प्रदर्शनी, लोगों को मिली शासकीय योजनाओं की जानकारी

रायगढ़, मार्च2022/ राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड घरघोड़ा के नवापारा (टेण्डा)में एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ग्राम नवापारा के भरत लाल राठिया एवं सनीरो बाई ने कहा कि शासन की गोधन योजना से पशुपालकों में भारी उत्साह है, गोबर विक्रय कर वे अच्छी आय अर्जित कर रहे है। इसके अलावा वनोपज का समर्थन मूल्य में वृद्धि होने से वनोपज पर निर्भर रहने वाले लोग इसका लाभ उठा पा रहे है। गांव की महिला मालती राठिया एवं दुतिका राठिया ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि जलजीवन मिशन के माध्यम से महिलाओं को काफी राहत मिला है, अब पानी के लिए उन्हें दूर जाना नहीं पड़ता। साथ ही श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के माध्यम से शासन ने जनता को महंगी दवाईयों से राहत दी है। स्कूली छात्रों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने में रूचि दिखाई। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने पहुंचे सुरेन्द्र राठिया, सोनू, परमेश्वर एवं ईश्वर राठिया ने कहा प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी एक ही जगह मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखण्डवार प्रदर्शनी लगाई जा रही है। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से ग्राम नवापारा (टेण्डा)के ग्रामीणों को राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, जल जीवन मिशन, सुराजी गांव, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना, वनोपज संग्रहण, जलजीवन, छत्तीसगढ़ मॉडल, रोका छेका, धन्वंतरी, बिजली बिल हॉफ, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार, गोधन न्याय योजना आदि की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट, ब्रोशर एवं जन-मन पुस्तिका का नि:शुल्क वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *