धमतरी 03 मार्च 2022/ डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक जनवरी 2021 से फरवरी 2022 तक जिले के 22 हजार 295 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इनके इलाज में कुल 33 करोड़ 93 लाख 37 हजार 565 रूपए व्यय हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि योजना के तहत जिले के सभी राशनकार्ड धारी हितग्राही एवं परिवार को योजना के तहत फरवरी माह में आठ लाख 27 हजार 465 लक्ष्य के विरूद्ध छः लाख 11 हजार 777 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया है, जो कि 73.9 प्रतिशत है। इसी तरह कुल दो लाख 34 हजार 759 राशनकार्ड धारी परिवारों में से हर परिवार में कम से कम एक आयुष्मान कार्डधारी सदस्य है, अर्थात शत प्रतिशत परिवारों को योजना में शामिल कर धमतरी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।
डॉ.तुर्रे ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे योजना का लाभ लेने के लिए नए राशनकार्ड अथवा पहले से बने आयुष्मान ई-कार्ड में से किसी एक के अलावा कोई भी शासकीय पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र के साथ पंजीकृत शासकीय अथवा निजी अस्पताल में भर्ती होकर योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी, पैकेज सूची, समस्या निवारण, शिकायत के लिए हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 104 अथवा 14555 पर किसी भी समय फोन किया जा सकता है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है। गौरतलब है कि राज्य शासन की मंशानुरूप प्रदेश के नागरिकों को निःशुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक जनवरी 2020 से डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अंत्योदय और प्राथमिकता के राशनकार्डधारी परिवारों को हर साल प्रति परिवार पांच लाख रूपए तक एवं शेष अन्य सभी परिवार के राशन कार्डधारी परिवारों को प्रति परिवार 50 हजार तक इलाज प्रदाय किया जा रहा है।