छत्तीसगढ़

*स्वामी आत्मानंद स्कूल सेमरा में जल जीवन मिशन पर विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, फरवरी, 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा में स्वच्छता मिशन इकाई द्वारा जल जीवन मिशन पर विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जल संरक्षण एवं जल गुणवत्ता, स्लोगन लेखन के अंतर्गत हर घर नल से जल और जल पुनर्चक्रण तथा चित्रकला प्रतियोगिता अंतर्गत पानी के दुरुपयोग को रोकना विषय पर छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा के प्राचार्य श्री नरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिताएॅ स्कूल के कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्रों के बीच आयोजित की गई और बच्चों को जल जीवन मिशन और जीवन में जल के महत्व की जानकारी बताते हुए जल के संरक्षण लिए कार्य करने कहा। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. रचिता चतुर्वेदी, कु. तेजस्वी पाण्डेय, कु. मानवी मिश्रा एवं मानवी गुप्ता, द्वितीय स्थान कु. हिमांशी राठौर, कु. महक राठौर, कु. अपर्णा कुशवाहा, तृतीय स्थान कु. अनन्या वर्मा, कु. सुहानी राठौर, कु. महक गुप्ता, इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. श्रीमयी शर्मा, द्वितीय स्थान शिवम जायसवाल, तृतीय स्थान अनुनीत सिंह तोमर, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. भुवनेश्वरी प्रजापति, द्वितीय स्थान कु. तहरीन महरीश, तृतीय स्थान अर्पण राज रॉबिन्सन ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को लेखनी (पेन) प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में जल जीवन मिशन की ओर से सुश्री चंचल सिंह, अमित राठौर, साहिल जयसवाल आदि की उपस्थिति में स्कूली बच्चों को जानकारी भी दी गई। जल जीवन मिशन द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में कुल 124 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *