छत्तीसगढ़

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत का जांजगीर-चांपा जिला भ्रमण कार्यक्रम

जांजगीर चांपा, फरवरी,2022/विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 1 और 2 मार्च को जिले के भ्रमण पर रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।प्रोटोकॉल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे एक मार्च को शाम 4 बजे अमृतधारा से  प्रस्थान कर  4.45 बजे सक्ती विकास खंड के ग्राम तुर्रीधाम पहुंचेंगे वे यहां  मंदिर दर्शन और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ महंत शाम 6 बजे तुर्रीधाम से  प्रस्थान,  6.30 बजे विकास खंड बम्हनीडीह के ग्राम झरना आएंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि 8 बजे झरना से  प्रस्थान कर, रात्रि 9 बजे सारागांव  पहुंचेंगे । वे रात्रि विश्राम सारागांव  में करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष2 मार्च को सुबह 11 बजे सारागांव से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *