छत्तीसगढ़

दैनिक समाचार पत्र ‘नईदुनिया’ सुकमा दिनांक 25.02.2022 “नियमों को ताक पर रखकर अपने स्वार्थ सिद्ध करते हुए उस बजट का कर रहे दुरुपयोग, जहां स्कूल भवन नहीं है वहां भी की गयी फर्नीचर की खरीदी” समाचार पर की गयी कार्यवाही

सुकमा फरवरी 2022/ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत वर्ष 2011-12 में ग्राम नीलावरम में हाईस्कूल संचालन स्वीकृति के साथ हाईस्कूल भवन निर्माण हेतु राज्य स्तर से कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सुकमा को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया था। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सुकमा द्वारा 3 बार से अधिक निविदा आमंत्रण के बावजूद कोई निविदा उपलब्ध नहीं हुए क्योंकि तत्कालीन वर्षों में ग्राम नीलावरम उग्र वामपंथी गतिविधियों से ग्रस्त था।
इस अवधि में ग्राम के सरपंच की हत्या अज्ञात के द्वारा कर दिया गया फलस्वरूप ग्राम नीलावरम में हाईस्कूल भवन के निर्माण हेतु कोई भी निविदाकार तैयार नहीं हो पा रहे थे। तत्पश्चात् राज्य स्तर से यह कार्य जिला कलेक्टर को हस्तांतरित किया गया। ग्राम नीलावरम की हालत सामान्य न होने के कारण शाला भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाने की स्थिति में यह भवन सुकमा में बनवाया गया है। ग्राम नीलावरम में संचालित पूर्व माध्यमिक स्तर के शाला भवन में आवश्यक मरम्मत कार्य करवाकर उक्त भवन में ही हाईस्कूल संचालन की व्यवस्था कर दी गयी थी। वर्तमान में उक्त भवन में डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत कर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। हाईस्कूल नीलावरम का संचालन बालक आश्रम नीलावरम के भवन में किया जा रहा है। जहां विद्यार्थियों के बैठने हेतु फर्नीचर की पर्याप्त उपलब्धता के कारण हाईस्कूल नीलावरम का फर्नीचर एक कमरे में सुरक्षित रूप से रखा गया है। भवन का मरम्मत कार्य पूर्ण होने के पश्चात समस्त फर्नीचरो का उपयोग हाईस्कूल नीलावरम द्वारा किया जायेगा। शासकीय हाई स्कूल पोटाकेबिन गादीरास के संचालन की स्वीकृति वर्ष 2016-17 तथा इसके भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति 05.07.2017 को प्राप्त हुई थी उक्त भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में लगभग पूर्ण हो चुका था किन्तु अंतिम किस्त का आबंटन न होने के कारण आंतरिक विद्युतीकरण का कार्य शेष था जिसे पूर्ण कर जनवरी 2022 में भवन विभाग को हस्तांतरित किया गया।
शासकीय हाईस्कूल पोटाकेबिन गादीरास हेतु फर्नीचर कय राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार सीएसआईडीसी में अनुबंधित फर्म से ई मानक पोर्टल के माध्यम से किया गया, तृतीय पक्ष की गुणवत्ता प्रमाण पत्र एवं प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल पोटाकेबिन गादीरास के द्वारा भौतिक सत्यापन के पश्चात् भुगतान की प्रक्रिया की गयी। शासकीय हाई स्कूल पोटाकेबिन गादीरास के अध्ययनरत छात्रों के उपयोग हेतु इस भवन का निर्माण किया गया वर्तमान में वे पोटाकेबिन गादीरास (प्रारंभिक स्तर का छात्रावास) में रहते हुए अध्ययन करते है। इसलिये संचालित स्थल से नवीन पोटाकेबिन हाईस्कूल शाला भवन दूर होने के कारण तथा इनके छात्रावास का कार्य अपूर्ण होने के कारण उक्त भवन में शाला संचालन का कार्य नहीं किया जा रहा था। वर्तमान में शाला संचालन पोटाकेबिन गादीरास (प्रारंभिक स्तर) के भवन में किया जा रहा है और हाईस्कूल हेतु क्रय किये गये फर्नीचर का उपयोग वर्तमान संचालित संस्था के हाई स्कूल कक्षाओं में किया जा रहा है। समाचार पत्र में प्रकाशित फोटोग्राफ नवीन हाईस्कूल के कार्यालयीन स्टॉफ फर्नीचर का है जिसका उपयोग नवीन भवन में किया जायेगा।
अतः प्रकाशित खबर ” फर्नीचर एक कमरे में धूल खा रहा है एवं शाला भवन नहीं होने के बावजूद भी फर्नीचर की खरीदी की गयी” भ्रामक एवं तथ्यहीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *