छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग की सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा

बलौदाबाजार,24 फरवरी 2022/जनसंपर्क विभाग द्वारा आज विकासखंड बिलाईगढ़ के अंर्तगत ग्राम  पंचायत पुरगांव में आयोजित गौठान मेले में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। इस दौरान शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री जनमन सहित अन्य ब्रोशर का भी वितरण किया गया। प्रचार सामग्री को ग्रामीणों ने बहुत उपयोगी बताया। सूचना शिविर में आए जनपद पंचायत सदस्य फिरंगी राम साहू एवं भगीरथी चंद्रा ने कहा कि छ्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त हो रही है काफी सरहानीय है। सरकार द्वारा 25 सौ क्विंटल में धान खरीदी ही अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है।।आज सभी किसानों का राजीव गांधी न्याय योजना से जीवन में बदलाव आया है। गांव के सरपंच सुखवारा बाई डड़सेना ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सूचना शिविर आयोजित करने की सलाह दी।गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम है सूचना शिविर। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी सुनते हैं। प्रदर्शनी में वितरित की जा रही प्रचार सामग्री भी उन्हें बेहद उपयोगी लगी। पुरगांव निवासी संतोष कुमार यादव ने कहा की जनहितैषी इन योजनाओ से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। गोधन न्याय योजना अपनी तरह की अनूठी योजना है जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। ऐसे ही फिरत राम ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी नहीं थी। इस सूचना शिविर के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। श्रीमती वरुणा मार्कण्डेय ने कहा कि ब्रोशर एवं पाम्प्लेट में संकलित जानकारी बेहद उम्दा है। गौरतलब है कि कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर 21 फरवरी से विभिन्न चयनित गौठान मेला एवं हाट बाजारो में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *