रायगढ़, 23 फरवरी 2022/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मत के महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु भारत देश के समस्त नागरिकों के लिए मतदाता जागरूकता पर आधारित शीर्षक पर नेशनल वोटर अवेयर्नेस कांटेस्ट का आयोजन 15 मार्च 2022 तक 5 श्रेणियों में किया जाएगा। जिसमें क्वीज, विडियो मेकिंग, पोस्टर डिजाईन, गीत एवं नारा लेखन कांटेस्ट को शामिल किया गया है।
कांटेस्ट में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रत्येक प्रतिभागी उपरोक्तानुसार श्रेणियों में अपनी रचनाओं को ई-मेल आईडी Voter-contes@eci.gov.in पर सीधे भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर सकते हैं।