धमतरी 23 फरवरी 2022/ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए धमतरी ज़िले में अब तक कोविड 19 का पहला, दूसरा और बूस्टर डोज 11 लाख 58 हजार 655 लग चुका है। इनमें छः लाख 49 हजार 207 पहला और पांच लाख एक हजार 46 दूसरा डोज शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक छः हजार 175 हेल्थ केयर वर्कर्स, पांच हजार 771 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 15 से 17 साल तक की आयु के 25 हजार 994, 18 से 44 साल के दो लाख 65 हजार 763, 45 से 59 साल तक की आयु के एक लाख 27 हजार 589 और 60 साल से अधिक आयु के 69 हजार 754 को कोविड 19 का दूसरा डोज लगाया गया है। इसके साथ ही 10 जनवरी से अब तक आठ हजार 402 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया है। इनमें दो हजार 597 हेल्थ केयर वर्कर्स, एक हजार 632 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के चार हजार 173 लोग सम्मिलित हैं।