छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सर्वे, ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने तथा बाधा दूर करने के निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 फरवरी 2022/ जिला मुख्यालय में विगत दिनों सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु की घटन को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए राजस्व, नगर पंचायत, जनपद पंचायत और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम को सड़कों की स्थिति का सर्वे करने, ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने, जहां-जहां सड़कों की चौड़ाई कम है, झाड़, अतिक्रमण आदि है उन बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए गए है। यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने दी। सर्वे टीम को एक सप्ताह के भीतर सड़कों की स्थिति का जाएजा लेने, ब्लैक स्पॉट पर बोर्ड लगाने और आवागमन में होने वाली बाधाओं को दूर करने कहा गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री जन शिकायत, कलेक्टर जन चौपाल एवं पीजी पोर्टल से प्राप्त जन शिकायतों एवं मांगों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को जन शिकायतों एवं मांगोें से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं केे क्रियान्वयन में तेजी लाने के साथ ही सभी गौठानों में आजीविका गतिविधियां संचालित करने को कहा। कलेक्टर ने जिला बनने के पहले तथा जिला बनने के बाद जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से संबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। उन्होने जिले के सभी स्कूलों, आश्रमों-छात्रावासों, स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रो में नल के जरिये शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने महिला दिवस पर महिलाओं की स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाने, साक्षरता, सखी सेंटर, घरेलू हिंसा, सुपोषण, नशा मुक्ति के साथ ही स्थानीय स्तर पर खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। बैठक में संबंधित अधिकारियों को छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के तहत जानकारी एंट्री करने, सभी पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब गठित करने, औद्योगिक निवेश के लिए पेंड्रा और मरवाही में पांच-पांच एकड़ जमीन चिन्हित करने, नवोदय विद्यालय स्थापना, बाल कल्याण समिति का गठन आदि के निर्देश दिए गए। बैैठक में अपर कलेक्टर श्री बी. सी. एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर. के. खूंटे, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पुष्पेन्द्र शर्मा एवं सुश्री हितेश्वरी बाघे सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *